
Ch10-1. क्या आप जानते है की रेप्चर का समय कौनसा है? (प्रकाशितवाक्य १०:१-११)
Échec de l'ajout au panier.
Échec de l'ajout à la liste d'envies.
Échec de la suppression de la liste d’envies.
Échec du suivi du balado
Ne plus suivre le balado a échoué
-
Narrateur(s):
-
Auteur(s):
À propos de cet audio
इस अध्याय का मुख्य आकर्षण वचन ७ में मिलता है: “वरन् सातवें स्वर्गदूत के तुरही फूँकने पर होने वाले शब्द के दिनों में परमेश्वर का गुप्त मनोरथ उस सुसमाचार के अनुसार जो उसने अपने दास भविष्यद्वक्ताओं को दिया, पूरा होगा।” दूसरे शब्दों में, रेप्चर इस समय घटित होगा।
वचन १: फिर मैं ने एक और शक्तिशाली स्वर्गदूत को बादल ओढ़े हुए स्वर्ग से उतरते देखा। उसके सिर पर मेघधनुष था। उसका मुँह सूर्य के समान और उसके पाँव आग के खंभे के समान थे।
अध्याय 10 में प्रकट होने वाला शक्तिशाली स्वर्गदूत परमेश्वर का कार्य करनेवाला है जो आने वाले उसके कार्यों की गवाही देता है। इस स्वर्गदूत की उपस्थिति यह दिखाने के लिए है कि परमेश्वर की महिमा और सामर्थ कितनी महान है। यह दिखाने के लिए भी है कि परमेश्वर इस संसार के समुद्रों को नष्ट कर देगा, और पवित्र लोगों को स्वर्ग में पुनरुत्थित और रेप्चर करेगा।
https://www.bjnewlife.org/
https://youtube.com/@TheNewLifeMission
https://www.facebook.com/shin.john.35