Page de couverture de EP 17 - Mystery Girl Ki Dost

EP 17 - Mystery Girl Ki Dost

EP 17 - Mystery Girl Ki Dost

Écouter gratuitement

Voir les détails du balado

À propos de cet audio

मीरा अपने कामों में बिजी थी और उधर जीत भी अपने कामों में लगा हुआ था और उधर कंपनी के बाकी लोग उससे बहुत कायदे से पेश आ रहे थे क्योंकि किसी को भी अपनी नौकरी नहीं गवानी थी और इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण उन्होंने सुबह ही देखा था शाम को जीत ने मीरा के कामों से फ्री होने के बाद उसे पूछा कि क्या हुआ उसे घर छोड़ दे पर मेरा नहीं इस बात से मना कर दिया उसने कहा कि वह अपनी एक दोस्त के साथ चली जाएगी उधर जीत को लगाया कि अब अपना ध्यान रख सकती है तो उसने अपने कुछ काम कुछ फाइल्स को देखा और वह अपनी ऑफिस से उतर कर अपने घर जाने के लिए तैयार किया था पर तभी उसकी नजर मीरा पर पड़ी जो ऑफिस के बाहर किसी लड़की से बात कर रही थी उसे लड़की ने जींस और हुडी डाली हुई थी जिसकी वजह से उसका चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था जीत उसे लड़की को देखते ही काफी परेशान हो गया था उसे लगा कि वही लड़की है जो उसे पहली बार मिली थी जिसे उसके गाड़ी में वह किताबें रखी थी पर जब तक जीत मीरा के पास जाता है वह अपनी दोस्त के कार मे उसके साथ बैठकर वहां से चली गई थी जीत अपने घर जा रहा था तभी उसे रास्ते में वह दो पुलिस ऑफिसर दिखे जो पहले हुए दो मर्डर केस पर काम कर रहे थे जीत ने अपनी कार को रोका और उनसे बात करने के लिए आगे चला गया जीत को देखकर और उससे कुछ बातें करने के बाद उस ऑफिसर ने जीत को जयपुर में हुए मर्डर केस के बारे में पूछा जीत ये सब सुनकर परेशान हो गया था क्योंकि उसके इसमें जीत की बहन भी फंस सकते थे पर वह सारी चीजों के बारे में और जानना भी चाहता था उस पुलिस वालों ने बताया कि वह मर्डर भी इस मर्डर से जुड़ा हुआ है और अब उसे मर्डर की जांच दोबारा से की जाएगी क्योंकि वह आदमी जो तीसरा मर्डर है जो जयपुर में हुआ था काफी बड़ा आदमी और उसकी पहचान भी की जा चुकी है और क्या डाॅ कुछ ऐसा बता पाएगे जिससे इसके एक नई कड़ी सामने आएगी और क्या जीत इन सारी चीजों में अपनी अश्वी को खोज पाएगा या उसे मिस्ट्री गर्ल को Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

Ce que les auditeurs disent de EP 17 - Mystery Girl Ki Dost

Moyenne des évaluations de clients

Évaluations – Cliquez sur les onglets pour changer la source des évaluations.