Obtenez 3 mois à 0,99 $/mois

OFFRE D'UNE DURÉE LIMITÉE
Page de couverture de Episode 5 - CEO's Contract Marriage

Episode 5 - CEO's Contract Marriage

Episode 5 - CEO's Contract Marriage

Écouter gratuitement

Voir les détails du balado

À propos de cet audio

ईशा अपने बिगड़ैल माँ-बाप की मासूम बेटी थी, जिसे सजने-संवरने में, फैशन मॉडल बनने में, कोई दिलचस्पी नहीं थी, मगर उसके लालची माँ बाप ईशा को पैसो के लिए मॉडलिंग करने पर मजबूर करते थे। और जिस कंपनी के लिए वो मॉडलिंग करने वाली थी, उस कंपनी का मालिक था अहान। आहान एक बहुत बड़ा बिजनेस टाइकून था, जिसकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां पागल थी। जिस दिन आहान ने ईशा और उसके माँ बाप को पहली बार देखा, तो उसके पुराने जख्म जैसे हरे हो गए और उसका चेहरा गुस्से से आगबबूला हो गया ! उसी दिन उसने डिसाइड किया कि वो ईशा को मोहरा बनाकर, उसके परिवार से बदला लेकर रहेगा। कुछ दिन बाद जब ईशा दुल्हन के कपड़ो में फैशन शो की तैयारी कर रही थी, तभी अहान तूफान की तरह ईशा के रूम में कॉन्ट्रैक्ट पेपर लिए अंदर घुसा और ईशा के माँ बाप से बोला, " ईशा और मेरी शादी बहुत पहले हो चुकी है और ये रहे कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के पेपर्स !!" ये कहते ही अहान ईशा का हाथ पकड़ के उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गया और ईशा के माँ बाप ये सब देख के शॉक में थे। क्या सच में ईशा और अहान की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज हो चुकी है? आखिर क्या दुश्मनी है आहान की ईशा के परिवार से ?? किस हादसे का बदला लेना चाहता था आहान?

Pas encore de commentaire